शराबबंदी की नजीर पेश करता बिहार का ये गांव, 700 सालों से किसी ने छुई तक नहीं शराब - etv bharat news
बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून एक मजाक बनकर रह गया है, लेकिन राज्य का एक गांव ऐसा भी है, जहां के लोग शराबबंदी की नजीर पेश कर रहे हैं. बिहार के जमुई के गंगरा गांव में 700 वर्षों से शराबबंदी (Liquor Ban For 700 Years) है. यहां सालों से किसी ने भी कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया है. देखें रिपोर्ट..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST