बिहार

bihar

बक्सर में युवा उत्सव का आयोजन

ETV Bharat / videos

Buxar News: युवा उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, छात्रों ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन - Bihar News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 6:17 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में युवा उत्सव का आयोजन किया गया. यह आयोजन नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल व एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने किया. मंच पर बक्सर व डुमरांव अनुमंडल के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अपना हुनर दिखाया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वार जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूली छात्र-छत्राओं ने कुल आठ विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई. आठ विधाओं में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता समेत कुल आठ शामिल हैं. डीएम ने ने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से जिले के युवाओं के अंदर छिपे कला और उनकी काबिलियत बाहर निकलकर सामने आएगी. बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. राज्य स्तर पर जिले का नेतृत्व करेंगे अधिक से अधिक राज्य एवं रास्ट्रीय स्तर पर इस जिले के बच्चे पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details