Holi 2023: रोहतास में युवाओं ने खेली कुर्ता फाड़ होली, भोजपुरी गानों पर जमकर झूमे - Bihar News
रोहतासः बिहार के रोहतास में होली धूमधाम (Holi celebrated in rohtas) से मनाई गई. होली पर्व को लेकर खासकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. हर गली चौक चौराहों पर हाथों में गुलाल-रंग लेकर युवा एक दूसरों को रंगों में सराबोर कर रहे हैं. रोहतास में कुर्ता फाड़ होली भी खेली गई. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह युवा होली के फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. एक-दूसरे को होली की बधाइयां भी दे रहे हैं. यह तस्वीर रोहतास के डेहरी ऑन सोन की है, जहां युवाओं की टोली ढोल नगाड़े के साथ होली का मजा उठाया.