Gaya News: बीवी से झगड़कर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, उतारने में छूटे गया पुलिस के पसीने - young man climbed on water tank
गया:बिहार के बोधगया में महाराष्ट्र से आए एक युवक का पत्नी से झगड़ा हो गया. जिसके बाद वह अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया (Young Man Climbed on Water Tank). पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ऐसी हरकतें करने लगा, जिससे लोगों में डर हो गया. वह कभी टंकी के किनारे पर टहलता तो कभी बैठ जा रहा था. दरअसल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के कनौटतालुका से कुछ लोग बुद्ध जयंती के दिन से बोधगया पहुंचे थे. पर्यटकों की टीम में शामिल युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद वह गुस्से में आकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. उसकी हरकतों को देखते हुए इसे खतरनाक मानकर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 112 पर डायल कर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. युवक के नीचे उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.