Saran News: हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धलुओं की भीड़, की पूजा-अर्चना
सारणःबिहार के सारण में हिन्दू नववर्ष के मौके पर मंदिरों में पूजा अर्चना की गई. मां अंबिका भवानी मंदिर आमी दिघवारा में विशेष पूजापाठ और उपासना से शुरू हुआ. लोगों ने अपने नये साल पर शक्ति पीठ और अन्य देवी देवताओं के मन्दिर में पूजा-अर्चना की. प्रत्येक वर्ष की तह इस वर्ष भी मां अंबिका भवानी मंदिर में चहल-पहल दिखी. सुबह से ही मंदिर में पाठ करने वाले भक्तों की भारी भीड़ दिखी. मन्दिर के पुजारी शिवकुमार तिवारी उर्फ भोलाबाबा ने बताया कि हम सनातनियो का नव वर्ष चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा से शुरू होता है, जो नव दिनों तक उत्सव के रूप मे मनाया जाता. श्रीराम के जन्मोत्सव के दिन नवमी तक चलता है. पटना से नवरात्रि पाठ करने आये एक श्रद्धालु ने कहा की चैत्र और आश्विन मे अपने व्यस्तम समय में से माॅ अम्विका के सानिध्य मे आकर नवरात्रि पाठ करता हू. मेरे अंदर के क्षय सभी ज्ञानेन्द्री और उर्जा जागृत हो जाता है. लालगंज से नवरात्रि पाठ करने आये देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अम्बिका भवानी सिद्धि दात्री हैं.