बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

जहानाबाद: सावन की अंतिम सोमवारी पर सिद्धनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Aug 8, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

बाणावर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर (Shravani Puja In jehanabad) में सावन के अंतिम सोमवारी होने के कारण भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. यहां सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की लंबी कतार है. जिले के सबसे प्रसिद्ध बाणावर पहाड़ी (Worship Of Shivling On Banawar Pahari Jehanabad ) पर बाबा सिद्धनाथ का मंदिर है. जो लगभग 3 किलोमीटर ऊंचाई पर पहाड़ के उपर मौजूद है. जहां दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन करने श्रद्धालु आते हैं. वहीं पुजारी गुड्डू सिंह ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ है. लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के पास आकर जलाभिषेक करते हैं. रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मौजूद है. पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा सिद्धनाथ सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. सावन के पूरे महीने यहां भारी भीड़ लगती है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए बराबर व्यवस्था करती है. इस मेले पर व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने रखने के लिए वरीय पदाधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details