बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

छठ पूजा और वर्ल्ड कप को लेकर पटना के लोगों में उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन - Patna News

🎬 Watch Now: Feature Video

छठ पूजा और वर्ल्ड कप को लेकर पटना के लोगों में उत्साह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 4:39 PM IST

पटना:छठ पूजा और वर्ल्ड कप का फाइनल एक साथ होने के कारण लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचते ही पूरे देश पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ गया है. पटना वासी घाटों के पास में पूजा के साथ-साथ मैच देखने का व्यवस्था कर रहे हैं. जिससे की पूजा और क्रिकेट प्रेमी दोनों का लुत्फ उठा सके. लालजी टोला श्रीश्री छठ पूजा समिति गांव घाट के तरफ से कृत्रिम तालाब बनाया गया है. बड़ा एलईडी लगाया गया है. क्रिकेट प्रेमी मनोज कुमार ने कहा कि मैच जीतने की पूरी उम्मीद है. इसके लिए हमलोग तमाम व्यवस्था कर लिए हैं. जैसे इंडिया जीतेगा वैसे अबीर गुलाल से हम लोग होली खेलेंगे. मंटू कुमार क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि हमारे घर में छठ महापर्व पिछले कई सालों से हो रहा है. यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इस बार छठ महापर्व और वर्ल्ड कप फाइनल एक दिन हो रहा है. मेरे घर परिवार के सभी लोग छठी मैया से कामना कर रहे हैं कि इंडिया इतिहास रचे.  वर्ल्ड कप के लिए नगर निगम प्रशासन भी कमर कसी हुई है. आम से लेकर खास लोगों में काफी उत्साह है. नगर निगम प्रशासन के तरफ से राजधानी पटना में एडवर्टाइजमेंट डिस्प्ले पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details