'वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की कामना', गया में हवन पूजन, देखें वीडियो - Etv Bharat Bihar
Published : Nov 19, 2023, 1:48 PM IST
गया: अहमदाबाद भारत बनाम अस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. अस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगा. टीम इंडिया की जीत के लिए धार्मिक नगरी गयाजी में हवन पूजन किया गया. रविवार को शहर के चांदचौरा चौराहा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन किया. इस अवसर पर मौजूद बीजेपी के युवा नेता डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि विश्वकप के फाइनल मैच में भारत की जीत हो इसी कामना को लेकर हमलोग यहां पर धार्मिक अनुष्ठान किए हैं. हमलोग मां दुर्गा से प्रार्थना किए हैं कि एक बार पुनः भारत विश्वविजयी बने और क्रिकेट का यह विश्व कप भारत में आए. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दर्शक के रूप में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पवित्र छठ पूजा चल रहा है. इसलिए हमलोग छठी मैया से भी यह प्रार्थना किए हैं कि भारत की जीत हो. हवन पूजन करवाने वाले पुरोहित श्री नारायण मिश्र ने बताया कि पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की आराधना की गई है. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, राणा रणजीत सिंह, कुंदन सिंह, हीरा यादव, बबलू सिंह, सुनील बंबइया, महेश यादव, दीपक पांडे, रामप्रवेश सिंह, बबलू गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, रवि कुमार, विजय प्रसाद, प्रोफेसर विनय प्रताप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.