BJP Foundation Day: मसौढ़ी में कार्यकर्ताओं ने मनाया BJP का 43वां स्थापना दिवस, बूथ मजबूत करने का लिया संकल्प - मसौढ़ी न्यूज
भारतीय जनता पार्टी आज देश और पूरे प्रदेश भर में स्थापना दिवस मना रही है. कार्यकर्ता स्थापना दिवस के मौके पर कमल संकल्प ले रहे हैं. हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बनाकर अपनी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प ले रहे हैं. साथ ही कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण ले रहे हैं. मसौढ़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया (BJP 43rd foundation day in Masaurhi). कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्थापना दिवस मनाया. बीजेपी के पुराने साथी रहे और अटल बिहारी वाजपेई के साथ काम करने वाले वरिष्ठ नेता विश्वनाथ केसरी ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में सबका विकास किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है, जिसमें निचले पायदान का कार्यकर्ता भी उच्च पद पर आसीन हो सकता है. इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को कमल संकल्प दिलाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.