बिहार

bihar

दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी

ETV Bharat / videos

Raksha Bandhan 2023: दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर में महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 10:48 PM IST

पटनाःबिहार के दानापुर में महिलाओं ने जवानों को राखी बांधी. लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से बीआरसी के अखौरा समागार में एक भव्य कार्यक्रम keका आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर केडी जयसपाल, डिप्ती कमांडेंट कर्नल उपजीत सिंह रंधावा, सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. सैनिकों की कलाइयों पर रक्ष सूत्र बांधे गए. क्लब की 61 महिलाओं ने बीआरसी के सैनिकों को पवित्र राखी बांधी और उनकी भलाई और लंबी उम्र की कामना की. सैनिक भाइयों के लिए राखियां भेजी गईं. जवानों को क्लब की महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और मिठाई खिलाकर रखी बांधी. क्लब की महिला विंग पूर्व गवर्नर वीणा गुप्ता ने कहा कि हमारे वीर सपूत देश की सीमा पर विपरीत परिस्थतियों में रहकर देश की सेवा करते हैं. एक भी सैनिक की कलाई सूनी न रहे इसलिए हम ये राखियां अपनी बहनों के माध्यम से भेज रहे हैं. ब्रिगेडियर कमांडेंट केडी जायसवाल ने कहा कि रेजिमेंट के हमारे सैनिक हमेशा देश की सुरक्षा के लिए सभी लड़ाइयों और खतरों से विजयी होकर लौटें.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details