बिहार

bihar

मणिपुर हिंसा के विरोध में पटना में महिला राजद नेताओं का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Manipur violence: 'मोदी जी को इस्तीफा दे देना चाहिए', पटना में महिला राजद नेताओं का प्रदर्शन - Etv Bharat Bihar

By

Published : Jul 23, 2023, 11:03 PM IST

पटनाः मणिपुर हिंसा के विरोध में पटना में महिला राजद नेताओं ने प्रदर्शन किया. रविवार को राजद महिला प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, राजद कार्यालय से निकलकर महिला कार्यकर्ता पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पहुंची. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जिस तरह मणिपुर के महिला को अर्धनग्न पर सड़क पर घुमाया गया, ये अमानवीय कृत्य डबल इंजिन की सरकार के मणिपुर में हो रहा है. राजद महिला कार्यकर्ता ने कहा कि मणिपुर जल रहा था और मोदी जी विदेश भ्रमण कर रहे थे. वे किस तरह वो देश को चलाना चाहते हैं. महिलाओं के साथ जो कुछ हो रहा है, वो आज तक देश ने नहीं देखा था. मणिपुर में इंटरनेट बंद है, बावजूद इसका वीडियो सामने आया है. देश दुनिया में भारत को शर्मशार कर रहा है. ऐसी स्थिति में मोदी जी से हम इस्तीफा की मांग करने के लिए सड़क पर उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details