Patna News: रिमझिम बरसे सावन कार्यक्रम में महिलाओं ने बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO... - ईटीवी भारत बिहार
पटनाः बिहार के पटना में भूमिहार समाज के रिमझिम बरसे सावन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह एक तरीके का सावन मिलन कार्यक्रम (sawan milan program in patna) था, जिसमें महिलाओं ने 'सावन में लग गई आग', 'थम के बरस' जैसे बॉलीवुड गानों के साथ-साथ राधा कृष्ण की प्यार भरे गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं चली, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, केश सज्जा प्रतियोगिता, कजरी प्रतियोगिता और लकी ड्रॉ शामिल रहा. प्रमुख अतिथि के तौर पर प्रख्यात गायनोकोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ शांति राय, विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ममता शर्मा और सदस्य श्वेता विश्वास मौजूद रही. श्रुति सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में समाज की सभी महिलाओं को एक साथ एकत्रित होने का मौका मिलता है. सभी आपस में प्यार बांटती हैं. बिहार राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में समाज की महिलाएं एकत्रित होती हैं और इंटरटेनमेंट के साथ-साथ समाज के हित के लिए चिंतन भी करती हैं.