Watch Video: पटना में सावन महोत्सव में छोटे सरदार ने लगाए चार चांद, भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकी महिलाएं - Bihar News
पटनाःबिहार के पटना में महिलाओं ने सावन महोत्सव (Sawan 2023) मनाया. महिलाएं हरी-हरी साड़ी, चूड़ी, हाथों में मेहंदी, लगाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी. पूरे दिन घर में काम करने करने वाली महिलाओं को सावन का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस मौके पर शिवालय में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करती हैं, वहीं रविवार को खुशी का इजहार करने के लिए सावन महोत्सव का आयोजन किया. एक मंच पर महिलाएं एकत्रित होकर दोस्तों से मिलकर सावन महोत्सव का आनंद उठाई. इस दौरान फैशन शो, खेल, डांस कर का भी आयोजन किया गया. रविवार को कदमकुआं में संस्था कदम के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ली. महोत्सव का आयोजक कोमल बरनवाल ने बताया कि महिलाएं ने यह प्रण लिया है कि देश की सुरक्षा में खड़े सभी जवानों के घर में सावन की खुशियां बनी रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद छोटे सरकार ने भोजपुरी गाने पर चार चांद लगा दिए.