Women Empowerment: महिला एवं बाल विकास निगम ने सरकारी सेवा की 80 महिलाओं को किया सम्मानित
पटना : महिला एवं बाल विकास निगम ने शुक्रवार को सरकारी क्षेत्र में कार्यरत उन महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राज्य के विभिन्न जिलों से 80 महिलाओं को (government service 80 women honored ) उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. निगम का उद्देश्य ऐसी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर था. इन महिलाओं को बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह महिला एवं बाल विकास निगम की निदेशक हरजोत कौर, ग्रामीण विकास विभाग के सेक्रेटरी बाला मुरूगन के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास आयुक्त, बिहार विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला प्रयास है. महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशक हरजोत कौर ने बताया कि बिहार सरकार की इन नीतियों की वजह से अब बड़ी संख्या में महिलाएं सरकारी सेवा में आ रही हैं.