वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए छठ व्रतियों ने की कामना, कोशी भराई के साथ ले रही मैच का आनंद - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Nov 19, 2023, 8:57 PM IST
गोपालगंज:लोक आस्था के इस महापर्व के दिन हो रहे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जहां लोग मैच देखने के लिए टीवी से चिपके है. वहीं घर की महिलाएं भी पूजा के साथ साथ मैच का आनंद ले रही हैं. इस दौरान महिलाएं भारत की जीत को लेकर छठी मैया से विनती करती नजर आ रही हैं. इसमें भारत आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच में भारत की जीत हो और भारत एक फिर इतिहास रचे. दरअसल, लोक आस्था के महापर्व को लेकर आज डूबते हुए सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया गया. वहीं घर आकर 40 ईख और दीपक जलाकर कोशी भरी गई. इस बीच कुछ महिला छठव्रती भारत आस्ट्रेलिया के बीच हो थे फाइनल वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए अपनी निगाहे टीवी पर टिकाई हुई हैं. एक पंथ दो काज के तौर पर किए जा रहे कार्य के बारे में हनी वर्नवाल ने बताया कि आज के दिन वर्ल्ड कप फाइनल का मैच इंडिया आस्ट्रेलिया के बीच हो रहा है. आज दोहरा मौका है हमारे आस्था के लिए, छठ मैया के पूजा इस लिए करते है क्योंकि ये हमारे लिया आस्था का प्रतीक है. संयोग से आज फाइनल मैच भी हो रहा है. छठी मैया से यह प्रार्थना है कि इस मैच में इंडिया की जीत हो और बहुत अच्छे अंतर से जीत हो. इसी उम्मीद के साथ सभी व्रती भी मैच देख रही हैं कि शायद इंडिया यह वर्ल्ड कप जीत ले.
ये भी पढ़ें :क्रिकेट प्रेमियों पर चढ़ा विश्व कप खुमार, छठ घाट पर लगाया प्रोजेक्टर, मांगा छठी मैया से मांगा जीत का आशीर्वाद