Bihar Politics : 'किसने आपातकाल लगाया था.. क्यों आज नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ हैं' - सम्राट चौधरी - CM Nitish Kumar
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख भी मौजूद रहे. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में जो आपातकाल लगा था, उसके बारे में बताया. आज भी हम विपक्षी पार्टी के लोगों से पूछना चाहते है कि आपातकाल के साथ कौन कहां था. किसने आपातकाल लगाया था, क्यों आज नीतीश कांग्रेस के साथ हैं. इसका जवाब जनता सुनना चाहती है. उन्होंने कहा कि अब देखिए बैठक जो हो रही है. वो कैसे हो रही है. जब राहुल गांधी ने समझ लिया कि प्रधानमंत्री पद के दावेदार नीतीश नहीं हैं. तब उनकी पार्टी बैठक में आने की बात स्वीकार की है, जो सपना नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने का देखा था. उसका क्या हुआ. बिहार की जनता यह जानना चाहती है. महागठबंधन में नीतीश क्यों गए थे. उनका लक्ष्य था कि प्रधानमंत्री बनें, लेकिन क्या हुआ देश में महागठबंधन में जितनी पार्टी है, वो सपना देख रही है. हर 3 महीने पर अलग अलग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है जो संभव नहीं है.