बिहार

bihar

मांझी का क्या होगा अगला विकल्प

ETV Bharat / videos

Bihar Politics : मांझी का क्या होगा अगला विकल्प..अमित शाह पर मांझी की चलेगी प्रेशर पॉलिटिक्स? देखें रिपोर्ट - जीतन राम मांझी

By

Published : Jun 19, 2023, 11:14 PM IST

पटना : ये सब जानते हैं कि यही प्रेशर पॉलिटिक्स नीतीश पर फेल हो गई. जीतन राम मांझी अब इसी फॉर्मूले से गृह मंत्री अमित शाह को सीट के सांचे में उतारना चाहते हैं. वो इसमें कितना सफल हो पाएंगे? ये कहना शायद जल्दबाजी होगा. लेकिन मजबूरी दोनों ओर है, जरूरत दोनों की है. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा इधर जाए या उधर जाए? लेकिन बीजेपी को 2024 में सत्ता पर काबिज रहने के लिए हिन्दुस्तानी अवाम जैसी छोटी पार्टियों को सम्मान के मनाना जरूरी होगा. यानी साफ है कि जीतन राम मांझी इस मजबूरी में भी कोई गागर टटोलना नहीं छोड़ेंगे. एनडीए से बात बनी तो ठीक नहीं तो थर्ड फ्रंट के साथ चुनावी मैदान में कूद जाएंगे. इधर उनके बेटे हर विकल्प के खुले होने की बात कह रहे हैं. यहां भी इस बयान के आधार पर NDA पर प्रेशर बनाने की कोशिश की जा रही है. दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि हम दिल्ली आ रहे हैं क्योंकि, गठबंधन कबूल है तो ठीक नहीं दो दूजी राह पर चल देंगे. देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-

ABOUT THE AUTHOR

...view details