water crisis in Masaurhi : महादलित टोला में 500 की आबादी पर एक मात्र चापाकल, लगी रहती लंबी लाइन - tap water plan Masaurhi
पटना: गर्मी की शुरुआत होते ही मसौढ़ी के विभिन्न गांव में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मच (water crisis in Masaurhi) गया है. मुख्यमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत लगने वाला नल जल योजना मसौढ़ी प्रखंड के चपोर पंचायत के गुरपतिचक अलीपुर महादलित टोला में फेल है. अभी तक वहां इस योजना की शुरुआत भी नहीं हुई है. जहां तहा पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है. पूरे महादलित टोला में 500 आबादी है और एक चापाकल है. सुबह-शाम पानी लेने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है. पानी संकट आ चुका है. धीरे-धीरे गर्मी प्रचंड रूप ले रही है. मसौढ़ी प्रखंड के चपोर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के सदस्य चिंता देवी और वार्ड नंबर 14 के शांति देवी ने बताया कि जिला पदाधिकारी और बीपीआरओ को लगातार आवेदन देकर सात निश्चय के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक अलीपुर एवं गणेश टोला में नल जल का काम पूरा नहीं हुआ है जिससे पानी का हाहाकार मचा हुआ है.