बिहार

bihar

सहरसा में RSS का पदसंचलन

ETV Bharat / videos

सहरसा में RSS ने किया शस्त्र पूजन के बाद पदसंचलन, बोले प्रांत सेवा प्रमुख- 'आसुरी शक्तियों का होगा खात्मा'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 11:06 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में डीबी रोड स्थित पूजा बैंकट हॉल परिसर में विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक विष्णु मिश्रा के संयोजन में सुभाषित, सामूहिक गीत, एकल गीत एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सह जिला संघ चालक उमाशंकर खां, प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम प्रसाद, नगर संचालक इंजीनियर रामेश्वर ठाकुर द्वारा शस्त्र पूजन के पश्चात पथ संचलन आयोजित किया गया. यह पथ संचलन जिला परिषद से निकलकर थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, गांधी पथ, दहलान चौक, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी होते हुए, शंकर चौक, डीबी रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर अल्पाहार के साथ समापन किया गया. आरएसएस द्वारा प्रायोजित पथ संचलन को मेयर मेयर बैन प्रिया एवं अन्य लोगों के द्वारा जगह-जगह पर स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. इस मौके पर बौद्धिक भाषण देते हुए प्रांत सेवा प्रमुख ने कहा कि संघ की स्थापना विजयदशमी के दिन हुआ था. हिंदू समाज आसुरी शक्ति को समाप्त करने एवं शक्ति की आराधना के लिए नवरात्र में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 

शक्ति पीठ मां मंगला गौरी मंदिर: यहां गिरा था मां का वक्ष स्‍थल, इस मंदिर में जलती है सदियों से अखंड ज्योति

Navratri 2023 : यहां पालन पीठ के रूप में विराजित हैं मां जगदंबा, सदियों से जलती आ रही है अखंड ज्योति

ABOUT THE AUTHOR

...view details