Bihar Hooch Tragedy: 'अपना घर संभले नहीं और दूसरे का घर झांकते हैं', नेता प्रतिपक्ष का तेजस्वी यादव पर पलटवार
पटनाः बिहार में शराब से मौत मामले में BJP ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि बिहार के नेता अतीक अहमद की हत्या को साजिश बता रहे हैं लेकिन बिहार में जो शराब से मौत हो रही है, वह किसकी साजिश है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि अपने आप को उत्तराधिकारी घोषित कर चुके तेजस्वी यादव के माता पिता भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि बिहार में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अभी तक ये सब किसकी साजिश से हो रहा है. कौन बिहार में बालू माफिया शराब माफिया को संरक्षण दे रहा है. कौन शराब माफिया को अपना उम्मीदवार बना रहा हैं. हत्या, लूट, बलात्कार बिहार में किसकी साजिश है. अपना घर संभलता नहीं है और दूसरे के घर में झांकने में लगे हैं. बिहार के नेताओ पर धिक्कार है, आज तक एक भी अपराधी पर कार्रवाई करने की क्षमता नहीं है. कम से कम योगी जी के राज्य में अपराधियो में खौफ है, लेकिन बिहार में यहां के जनता के मन में खौफ और डर है. उत्तर प्रदेश में आम जनता के मन में डर नहीं है.