फैसला ऑन द स्पॉट: दफ्तर में बिचौलिया देख SDM की सटकी खोपड़ी, तुरंत जड़ा थप्पड़ - देशरी प्रखंड कार्यालय निरीक्षण
वैशाली जिले के महनार एसडीएम सुमित कुमार (Mahnar SDM Sumit Kumar) एक्शन मोड में हैं. देशरी प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने एक सेविका के पति अशोक पासवान को कार्यालय में देखा उससे पूछताछ करने लगे. इस दौरान एसडीएम को आया गुस्सा और जड़ दिया और उस पर एफआईआर करने का आदेश दे दिया. दरअसल देशरी प्रमुख निशु कुमारी ने बिचौलिये से काम कराने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीओ से की थी. हालांकि सीडीपीओ ने एसडीएम के सामने ही प्रमुख पति पर भी प्रमुख बनकर धौंस दिखाने का आरोप लगाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST