समस्तीपुर में संकुल संसाधन केंद्र की छत पर बार डांसर ने लगाएं ठुमके, वीडियो वायरल - सोशल मीडिया पर वायरल
समस्तीपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल (Samastipur Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक बार डांसर संकुल संसाधन केंद्र के छत पर ठमुके लगाती नजर आ रही है. ये मामला ताजपुर प्रखंड के रजवा इलाके का बताया जा रहा है. संकुल संसाधन केंद्र की छत पर डांस करती बार बाला भोजपुर गानों के धुन पर नाच रही है. हैरत अंगेज बात यह है कि किसी के अनुमति पर सरकारी भवन के छत पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम किया गया. जबकि यह भवन ताजपुर प्रखंड मुख्यालय के पास ही है. जहां तमाम सरकारी अधिकारियों के दफ्तर हैं. मामले पर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST