PM Modi Birthday: विहिप ने PM के जन्मदिन पर किया यज्ञ, की लंबी उम्र की प्रार्थना - ETV Bharat News
Published : Sep 17, 2023, 11:02 PM IST
पटना :बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रामनाथेश्वर मंदिर में यज्ञ हवन का आयोजन किया. 17 सितंबर 1950 को नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था. आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ कहीं केक काटकर, तो कहीं हवन पूजन के साथ उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. वहीं मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर मंडप के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने हवन और पूजा पाठ कर जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की. रामनाथेश्वरार मंदिर में उनके जन्मदिन की मौके पर यज्ञ शाला में वैदिक मंत्र कर के बीच हवन पूजा हुआ. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष और आयोजक अभिमन्यु पटेल ने कहा कि उनके जन्मदिन की शुभ अवसर पर मंदिर की यज्ञशाला में स्वास्तिक वचन, वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर पीएम की दीर्घायु के लिए हम लोगों ने हवन करके प्रार्थना की है. आज के दिन हम सभी लोग हवन पूजन कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.