बिहार

bihar

जब डॉक्टर की फंस गई पॉश इलाके में गाड़ी

ETV Bharat / videos

VIDEO: यहां चिराग तले अंधेरा, SDO रोड पर गच्चा दे जाता है सिस्टम, संभाल के आइए साहब..! - SDO road in Vaishali

By

Published : May 13, 2023, 7:11 PM IST

वैशाली: जिस इलाके में डीएम, एसपी, एसडीओ समेत तमाम अधिकारी और बड़े राजनेता रहते हैं उस जगह का हाल देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, हाजीपुर के एडीओ रोड के नून गोला पश्चिम इलाके का नजारा देखकर हर कोई हैरान है. यहां के सड़क की स्लैब नाले में धंस जाती है. डॉक्टर के यहां आए मरीज की गाड़ी नाले में फंस जाती है. उसे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला. हैरानी तब होती है जब जिले के सभी आलाधिकारी इसी इलाके से आते हैं. यहां के लोगों को हमेशा ऐसी फजीहत का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग अपने ही जेब से इसपर स्लैब ढालते हैं लेकिन गाड़ी के वजन से अक्सर ही टूट जाता है. लोगों ने कहा कि इसे बनाने की ओर नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details