Vaishakhi Puja 2023: सूर्यउपासना का पर्व वैशाखी रविवार को लेकर व्रती ने दिया अर्घ्य, देखें VIDEO - Bihar News
पटनाः बिहार के पटना में वैशाखी रविवार पूजा का आयोजन किया गया. मसौढ़ी स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर तालाब घाट पर आज सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महिला श्रद्धालु जो छठ पर्व में चार दिवस अनुष्ठान करते हैं, वह वैशाख के महीने में चार रविवार को भगवान सूर्य की उपासना करते हैं. ऐसे में आज अंतिम रविवार को पूर्णाहुति को लेकर भीड़ उमड़ी रही. वैसाख रविवार भगवान भास्कर की उपासना का पर्व होता है, जहां सुख समृद्धि व संतान सुख की प्राप्ति को लेकर कामना की जाती है. इसके अलावा मंगल दोष निवारण को लेकर पूजा अर्चना भी की जाती है. राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने बताया कि यह वैशाख पूजा महीने में चार रविवार को की जाती है. भगवान विष्णु और भगवान भास्कर की पूजा की जाती है. जिस तरह से छठ पूजा में लोग भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं, उसी तरह से इसमें भी अर्घ्य दिया जाता है