Upendra Kushwaha : 'जानबूझ कर दलदल में फंसे हैं नीतीश, उनकी हालत सांप छछूंदर वाली' - Bihar News
पटनाः RLJD प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना सांप छछूंदर से कर दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की स्थिति ऐसी हो गई है कि वे न निगल सकते हैं और न उगल सकते हैं. लालू लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए पहल कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने राहुल गांधी को दूल्हा बना दिया तो इसमें नीतीश कुमार कहां है? नीतीश कुमार निश्चित रूप से दलदल में फंस गए हैं. नीतीश कुमार की हालत सांप छछूंदर की तरह हो गई है. वे बेचारा और बेसहारा हो गए है. लालू यादव नीतीश कुमार को आगे नहीं बढ़ा रहे, इस बात को नीतीश कुमार नहीं समझ रहे हैं. क्या मजबूरी है यह नीतीश कुमार ही जान सकते हैं. जदयू के कई नेता संपर्क में हैं. उनका यह भी कहना था कि नीतीश कुमार के सामने कई रास्ते थे, लेकिन पता नहीं नीतीश कुमार ऐसा क्यों कर रहे हैं.