Bihar Politics: 'राहुल गांधी ने अहंकार किया तो उन्हें सजा मिली' सदस्यता जाने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का तंज - Bihar News
पटनाःराहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द (Rahul Gandhi Lok Sabha Membership Canceled) को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि राहुल गांधी यह समझते थे कि देश में कानून उनके लिए अलग है और आम आदमी के लिए अलग है, लेकिन न्यायालय ने जब उन्हें 2 साल की सजा सुनाई और उनकी सदस्यता रद्द हुई तो पता चल गया. अति पिछड़ा समाज को लेकर जिस तरह का बयान राहुल गांधी ने दिया था वह कहीं से भी उचित नहीं है. न्यायालय में नहीं जाना उनके अहंकार को दिखाता है. राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया और वही अहंकार उन्हें एक तरह से ले डूबा है. जब कांग्रेस का राज था तो देश में क्या हो रहा था? लोगों को आपस में लड़ा कर कांग्रेस पार्टी वोट लेने का काम कर रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गद्दी संभाला तो भारत का विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ चुका है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस के लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. खुद संविधान का मर्यादा नहीं रखते हैं और दूसरे को संविधान के आदर करना सिखाने की बात कर रहे हैं.