बिहार

bihar

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

ETV Bharat / videos

Bihar News: 'विपक्षी एकता का कोई फायदा नहीं होगा, अगले प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे' - नित्यानंद राय

By

Published : Jun 22, 2023, 11:42 AM IST

पटनाःकेंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जी 20 देश का नेतृत्व कर रहा है, बिहार के भी जी 20 का सम्मेलन हो रहा है इससे हमें काफी खुशी है देश नरेंद्र मोदी के अगुवाई में आगे बढ़ रहा है विदेशों में भी भारत का परचम लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के विपक्षी एकता की बात की जा रही है दो चार नेता एकजुट होने की बात कर रहे है, मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कहते हैं, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी के पक्ष में एकजुट है और अगला प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. जनता ने ऐसा मन बना लिया है तो इन लोगों को एकजुट होने से क्या फायदा होगा. ऐसे ही ये लोग बैठक करते रहे कोई फायदा नहीं. ऐसी बैठकों का विपक्ष को एकजुट होने से क्या फायदा. वहीं, जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मांझी जी दलित के बड़े नेता है और वो हमारे साथ आए हैं, तो इससे एनडीए को बड़ा फायदा होगा उनसे जब पूछा गया कि चिराग और मुकेश साहनी कब साथ आएंगे तो उन्होंने कहा की समय आने पर आपको पता चल जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details