केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोले..सदन में नीतीश के चेहरे पर पहले वाली रौनक नहीं दिखी - ईटीवी भारत न्यूज
बिहार में महागठबंधन की सरकार ने सदन में अपना बहुमत सिद्ध कर लिया है. सदन में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी और मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सदन में बदले बदले से नजर आ रहे थे. आज उनके चेहरे पर 2005 और 2010 वाली रौनक नहीं थी. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री आज अपनी उपलब्धि बता रहे थे और भूल गए कि बिहार के विकास में बीजेपी का भी उतना ही योगदान है जितना जदयू का है. पहली बार बिहार में नीतीश को बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया था. आज वो ये भूल गए है. केंद्र सरकार ने विकास के लिए कितने पैसे दिया. क्या वो भूल गए क्या हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST