Bihar Politics: युवा कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बिहार में पार्टी मजबूत - Bihar Politics
पटना: बिहार में कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. युवा कांग्रेस के जरिए कांग्रेस सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा अपने पार्टी में जोड़ने का मुहिम चला रखा है. इसी क्रम में युवा कांग्रेस की तरफ से युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. आज बुधवार को कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से आए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने दावा किया है कि बिहार में युवा कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है. बूथ लेवल तक हमारे कार्यकर्ता हैं. बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं. वैसे युवाओं को ही प्रशिक्षित करने के लिए 2 दिनों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.