बिहार

bihar

कैमूर में NH-2 पर 7 घंटे तक लगा जाम

ETV Bharat / videos

Kaimur News: NH-2 पर 7 घंटे तक लगा जाम, NHAI व पुलिस के छूटे पसीने, देखें VIDEO - Bihar News

By

Published : Apr 7, 2023, 8:13 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में जाम लगने की समस्या (Traffic problem in kaimur) आम हो गई है. जिले के सबसे व्यस्ततम सड़क NH-2 जाम से कराहता रहता है. इस मार्ग पर रोज जाम लगता है, जिससे ट्रक चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी होती है. शुक्रवार को रोहतास कैमूर के बॉर्डर खुरमाबाद से लेकर कुदरा थाना क्षेत्र के गुरु नानक होटल तक भीषण जाम अहले सुबह से ही लगा रहा. ट्रक चालक सरोज सिंह यादव ने बताया कि लखनऊ से गाड़ी का पार्ट्स लेकर जमशेदपुर टाटा जा रहे हैं. रात्रि बारह एक बजे से ही जाम में फंसे हैं. 7 घंटे में आधा किलोमीटर भी नहीं चल पाए हैं. जाम नहीं लगा रहता तो डोभी बॉर्डर पार कर झारखंड में प्रवेश कर गए होते. जगह-जगह डायवर्सन बना दिया गया है. बालू की ओवरलोड गाड़ियां खराब होकर खड़ी रहती हैं, जिससे जाम लगता है. सूचना पर पहुंची एनएचएआई व पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details