Patna News : मसौढ़ी में महिलाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण - रोजगार को कैसे बढ़ावा दें
Published : Sep 11, 2023, 11:02 PM IST
पटना: संकल्प योजना के अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय उद्यान एवं लघु विकास संस्थान पटना के तत्वाधान में, मसौढ़ी के नगर परिषद सभागार में आजीविका संवर्धन के लिए, कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां पर रोजगार से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी चल रही है. महिलाएं अपने रोजगार को कैसे बढ़ावा दें, कैसे रोजगार में आगे बढ़ सकें और आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार की ओर स्वावलंबी बनें इसको लेकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पिंकी देवी, नगर उपाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार एवं ज्योत्सना शरण ने संयुक्त रूप से पूरे प्रशिक्षण शिविर में लोगों को रोजगार बढ़ाने एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी पर प्रकाश दिया. इसके साथ ही प्रशिक्षण दे रही ज्योत्सना ने लोगों को बताया कि आत्मनिर्भर बनने और रोजगार के प्रति अग्रसर होने में सहयोग करने एवं मसौढ़ी को बेहतर बनाने पर कैसे बल दिया जाए? कैसे अपने रोजगार में आगे बढ़ें? बैंक से ऋण प्राप्त कर उन्हें कैसे चुकाएं? इन तमाम बिंदुओं पर बिंदुवार उन सब को प्रशिक्षण दिया गया. भारत सरकार और बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को कैसे लाभान्वित हो, कौन-कौन से दस्तावीकरण किया जाए, सभी दस्तावेजों को पूरी करने एवं योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पर पहल करते हुए लोगों को बताया गया. इस मौके पर कई बैंकों के मैनेजर भी शामिल हुए हैं.