बिहार

bihar

पटना में चोरी

ETV Bharat / videos

Patna Crime: गंजी से मुंह ढका और चड्डी पहनकर चोरी करने पहुंचा, 'टैटू वाले चोर' का वाडियो देखिए - Patna News

By

Published : Apr 18, 2023, 7:28 PM IST

पटना:राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिक की सबसे बड़ी चांदनी बाजार में चोरों ने एक दुकान में घुसकर गल्ला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए चुरा लिए. चोर की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. चांदनी बाजार में विश्वकर्मा इलेक्ट्रिक के यहां चोरों ने सतिराना अंदाज में उनके काउंटर में रखे लगभग ढाई लाख रुपए निकाल लिए (Theft In Patna). हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी में सारी करतूत कैद हो गई. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक छोटी सी जगह से चोर दुकान में प्रवेश करता है और गलला तोड़कर सिर्फ कैश लेकर उड़ जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि चोर चड्डी और गंजी पहन कर दुकान में प्रवेश करता है और अपने ही गंजी से मुंह को ढक लेता है. जैसे ही उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ती है, चोर उस कैमरे को भी तोड़कर अपने साथ ले जाता है. वहीं दुकान के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि रात में करीब 11 बजकर 44 मिनट पर छत के रास्ते से चोर अंदर प्रवेश किया और गल्ला में रखे पैसे को निकाल लिया. दुकान में काम करने वाले लक्ष्मण ने बताया कि छत के रास्ते ग्रिल के ऊपर से लगभग 6 इंच का जगह खाली है. जिस जगह से वह चोर चड्डी और गंजी पहन कर अंदर प्रवेश करता है और काउंटर में रखे पैसे को काउंटर को पिलाश और पेचकस से तोड़कर निकाल लेता है और फिर धीरे-धीरे उसी रास्ते फरार हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details