पूजा करने के बहाने मंदिर की दान पेटी से पैसे उड़ाने का प्रयास, लोगों ने जमकर कूटा, देखिये VIDEO - सिवान में मंदिर की दान पेटी
सिवान नगर थाना क्षेत्र के अड्डा नंबर दो स्थित एक मंदिर की दान पेटी से रुपए निकालने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. पकड़े गए युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर निवासी शिवानंद के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. मामले की जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. कथित चोर को कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए थाने लेकर चली आयी. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी के गले में ताला खोलने वाले कई समान लटकाए हुए है. आरोपी युवक ने बताया कि वह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गया था. इसी दौरान लोगों ने उन्हें चोर चोर कह कर पकड़ लिया और पिटाई कर दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST