Bihar Diwas: बिहार दिवस पर NIFT में टेक्सटाइल डिजाईन का एक्जीबिशन, 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
पटना:बिहार की राजधानी पटना में बिहार दिवस पर इस बार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी पटना कैंपस में एग्जिबिशन लगेगा. टेक्सटाइल डिजाईन के ऊपर एक्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा. इस बार के आयोजनों में पटना निफ्ट भी अपनी सीधी भागीदारी होगी. पहली बार निफ्ट में भी बिहार दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसे बिहार सरकार की मदद से आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर आगामी 22 से 24 मार्च तक निफ्ट पटना में टेक्सटाइल डिजाईन के एक्जीबिशन और वर्कशॉप का आयोजन होगा. यह जानकारी एनआईएफटी पटना के निदेशक कर्नल (रिटायर्ड) राहुल शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए निफ्ट का बिहार सरकार से करार हुआ है. बिहार दिवस के तीनों दिन निफ्ट में आयोजन होंगे. बिहार के तकरीबन 30 कलाकारों को निफ्ट में एक्जीबिशन लगाने का मौका मिलेगा. मौके पर बिहार के बाहर से कुछ खास लोगों को भी बुलाया जा रहा है. प्रदर्शनी निफ्ट पटना के सेंट्रल हॉल में आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारी की जा रही है.