बिहार

bihar

अररिया में मजदूर दिवस

ETV Bharat / videos

Araria News: शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : May 1, 2023, 10:57 PM IST

अररिया: विभिन्न शिक्षक संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर विरोध मार्च निकाला गया. मार्च में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षक शामिल थे. विरोध मार्च में सभी शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. शहर के विभिन्न रास्तों से निकला यह विरोध मार्च समाहरणालय परिसर पहुंची. जहां समाहरणालय के मुख्य दरवाजे पर शिक्षकों ने घेराव किया और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों की मांग थी कि सरकार समान काम का समान वेतन दे और जो 2023 में नियामावली लाई गई है उसे सरकार अविलंब रद्द करे. उनका कहना था कि वे लोग पिछले कई वर्षों से अपने अपने विद्यालय में कार्यरत हैं. सरकार की नई नियमावली का विरोध करते हैं. बता दें कि मजदूर दिवस के कारण समाहरणालय स्थित सभी कार्यालय बंद थे. लेकिन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने मांग पत्र को समाहरणालय कर्मियों को सौंपा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details