Bihar Shikshak Niyojan: शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर शिक्षकों प्रदर्शन, नीतीश कुमार का किया पुतला दहन
सारण: बिहार में कैबिनेट की ओर से शिक्षक नियुक्ति नियमावली को जारी कर दिया गया है. जहां इसे लेकर RJD ने खुशी जाहिर की है वहीं छपरा में शिक्षकों ने मौर्चा खोल दिया है. सरकार के कैबिनेट के द्वारा नियोजित शिक्षक को नियमित करने के लिए बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाध्यता पर शिक्षक भड़के हुए हैं. उन्होंने नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सरकार के नियमों को बदलने तक आंदोलन की धमकी दी है. इस नए नियमावली से शिक्षक ज्यादा खुश नहीं आ रहे हैं. वो चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इसे बदलें. शिक्षक नियुक्ति नियमावली जारी होने के बाद से शिक्षक भड़के हुए हैं और बिहार में जगह-जगह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में छपरा में भी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया.