गया में किन्नरों ने ताजिया जुलूस निकालकर मांगी देश की एकता और तरक्की की दुआ - Tazia procession by eunuchs in Gaya
बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर सागन गांव में किन्नरों के द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया (Tazia procession by eunuchs in Gaya). किन्नर की ताजिया जुलूस अपने आप में अनोखी थी. वहीं, किन्नर समुदाय की नेता सुरेश किन्नर ने ताजिया जुलूस निकालकर देश की एकता और तरक्की की दुआ मांगी. पहले भी किन्नर समुदाय द्वारा ताजिया जुलूस निकालने की परंपरा रही है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से यह परंपरा लुप्त हो रही थी, किंतु इस साल किन्नर सुरेश ने फिर से अपने परंपरा का निर्वाहन का फैसला लिया और मोहर्रम जुलूस में ताजिया निकाली. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. सुरेश किन्नर ने मोहर्रम की परंपरा के अनुसार अखाड़े में उतरी और अपना करतब दिखाए. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST