बिहार

bihar

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

ETV Bharat / videos

Bihar Hooch Tragedy: 'जहरीली शराब से होगी कितनी मौतें, कब चेतेगी सरकार' तारकिशोर प्रसाद ने उठाए सवाल - मोतिहारी जहरीली शराबकांड

By

Published : Apr 16, 2023, 10:58 PM IST

कटिहारः बिहार के मोतिहारी जहरीली शराबकांड मामले में तारकिशोर प्रसाद ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. कटिहार में भाजपा कार्यालय में जिला स्तर के नवमनोनीत पदाधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शिरकत करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार ने शराबबंदी हैं, इसके बाद भी जहरीली शराब से मौतें हो रही है. इस घटना में सरकार की संवेदनहीनता स्पष्ट रूप से झलकती है. जहरीली शराब की वजह से समाज के कमजोर वर्ग के लोग मौत के शिकार हुए हैं, यह मानने के लिये तैयार नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सर्वदलीय बैठक के द्वारा शराबबंदी कानून पर विचार विमर्श किया जायेगा, लेकिन हमें समझ मे नहीं आ रहा है कि जहरीली शराब पीने से आखिर कितनी मौतें होगी. कब सरकार चेतेगी और सर्वदलीय बैठक बुलायेगी. सरकार को जहरीली शराब के आपूर्तिकर्ता और अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details