'सरकार लोगों को डराकर मृतकों का दाह संस्कार करवा रही है'.. जहरीली शराब मौत मामले पर बोले तरैया विधायक - etv bharat
छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 18 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. इसपर छपरा के तरैया से बीजेपी विधायक जनक सिंह ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्यहित के विषय जो आएंगे हम उसपर ध्यान देंगे लेकिन अपने मन से चलने वाली सरकार को हम रोकेंगे. राज्य में शराबबंदी लागू है, लेकिन फिर भी जहरीली शराब पीने से हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं. राज्य के सेवक खुद को मालिक समझ रहे हैं. मेरे गांव के तीन लड़के अमित रंजन सिन्हा, संजय सिंह, विजेंद्र राय के अलावा मशरख के जवदेव सिंह, हरेंद्र राय, कुणाल सिंह, मोहम्मद नसीर और लाल कुमार यादव की मौत हुई है. वहीं सुबह में दो और त्रिभुवन प्रसाद और मुकेश शर्मा की मौत हुई है. शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब से मौत होने की जिम्मेदारी सरकार पर है, नीतीश कुमार पर है. इनलोगों पर एफआईआर होना चाहिए. सरकार पीड़ितों को डरा रही है और शव को जला दे रही है. कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं करने पर जेल में डाल देंगे. प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं था. ऐसी सरकार किस काम की है. (Death due to poisonous liquor in chapra) (Taraiya MLA Janak Singh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST