Holi 2023: होली के एक दिन बाद निकली बसियौरा की अनोखी झांकी, काफी पुरानी है परंपरा - ETV Bharat News
पटना: बिहार की राजधानी पटना में होली के एक दिन बाद निकलने वाली बसियौरा की झांकियों से दानापुर गुलजार हो गया. विभिन्न बसियौरा समितियों के द्वारा परंपरागत तरीके से अनेकों झाकियां निकाली गई. दानापुर के रामजी चक से निकली बसियौरा की झांकी में शंकर–पार्वती के बारात का दृश्य दिखाया गया. वहीं धोबी टोला व बाटा व नासरीगंज से शंकर, राम-लक्ष्मण, हनुमान, राधा-श्रीकृष्ण के अलावे दूल्हा-दूल्हन की नौटंकी के साथ ही लोक प्रचलित होली गीतों पर युवकों की टोली ठुमके लगा रहे थे. झांकी नगर के तकियापर , इमलीतल, सदर बाजार, बस पड़ाव, थानापर, गोलापर होते हुए तकियापर पर जाकर समाप्त हो गयी. झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. स्थानीय लोगों का मानना है कि वर्षों पहले नगर में बसिऔरा पर बृहत रूप से गाजे-बाजे के साथ लंबी कतारबद्ध झांकियों निकाली जाती थी. जो यह वर्षों की परंपरा विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुका है.