सोनपुर में झूला टूटने से भगदड़, VIDEO में देखें हादसे के बाद की तस्वीर
बिहार के सोनपुर मेला में रविवार को चिड़िया बाजार मोड़ पर झूला हादसा (Swing Accident In Sonpur Mela) के बाद भगदड़ मच गई. हादसे में दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं. 8 घायलों को रेफरल हॉस्पिटल सोनपुर में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर है. कई लोग निजी अस्पतालों में भर्ती बताये जा रहे हैं. एक ओर जहां झूला गिरने के बाद घायल के परिजन उसे सुरक्षित निकालने लगे. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के लोग घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए जा रहे थे, वहीं मौके पर तमाशबीनों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST