New Parliament house: 'महागठबंधन के नेताओं में हिम्मत है तो नए संसद भवन में कदम नहीं रखें' -सुशील मोदी - ETV Bharat News
पटना: नए संसद भवन का औपचारिक रूप से उद्घाटन हो चुका है. वहीं महागठबंधन नेता नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं. राजनीतिक दलों की मांग यह थी कि संसद भवन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति से कराया जाए. लेकिन पूरे विधि विधान के साथ पीएम मोदी के हाथो संसद भवन का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. वहीं कुछ दल उपवास पर भी बैठे हैं. इस पर भाजपा ने महागठबंधन नेताओं पर चौतरफा हमला बोला है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि RJD ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ओर नये संसद भवन का चित्र और दूसरी और मृतक को रखने वाले बक्सा यानी काॅफिन का चित्र डाला है. पहला चित्र भारत का भविष्य है और दूसरा चित्र RJD का भविष्य है. भारत के गौरव दिवस पर इतनी शर्मनाक हरकत आरजेडी और जदयू ही कर सकता है. सुशील मोदी ने कहा कि अगर महागठबंधन नेताओं के अंदर हिम्मत है तो वह यह कहें कि भविष्य में हम कभी भी नए संसद भवन में कदम नहीं रखेंगे.