Patna Opposition Meeting: पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थक, ढोल.. नगाड़ों के साथ हुआ नेताओं का स्वागत - पटना एयरपोर्ट पर विपक्षी नेताओं का स्वागत
पटनाःविपक्षी एकता को लेकर आज पटना में बैठक है. सभी विपक्षी पार्टी के नेता लगातार पटना पहुंच रहे हैं, इसको लेकर कार्यकर्ता में भी जोश देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में विभिन्न जिलों से समर्थक पहुंचकर अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता हों या समाजवादी पार्टी के या झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सभी बड़ी संख्या में पहुंचे है, जमुई और कटिहार से आए झामुमो के कार्यकर्ता का कहना है कि हेमंत सोरेन आ रहे हैं, उनके स्वागत में हम लोग यहां आए हैं. देश भर में जरूर विपक्षी एकता होगी और मोदी सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम किया जाएगा. वहीं बड़ी संख्या में पटना एयरपोर्ट पर समजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी अखिलेश यादव के स्वागत के लिए पहुंचे हैं. कई कार्यकर्ता यूपी से भी पटना आए हैं. यूपी के देवरिया से आए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रभात कुमार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे नेता देश भर में जो विपक्षी एकता का मुहिम चल रही है, उसमे आगे है और विपक्ष एकजुट हो रहा है.