Patna News: समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल, पानी में की खूब मस्ती - मसौढ़ी न्यूज
पटनाःमसौढ़ी के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गई है. ऐसे में जगह-जगह पर कई स्कूलों में इन दिनों समर कैंप का भी आयोजन किया गया है. मसौढ़ी में समर कैंप ने बच्चे खूब मस्ती कर रहे हैं, धमाल मचा रहे हैं. स्कूल प्रबंधन की माने तो आयोजन का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों के रचनात्मक एवं क्रियात्मक प्रतिभा को विकसित करना है. कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार का खेल संगीत पेंटिंग बड़े से तालाब में बच्चों को तैराकी मस्ती आदि कई प्रकार की गतिविधियां का प्रशिक्षण विभिन्न विधाओं के द्वारा दी जा रही है. कैंप में छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे हैं. समर कैंप के आयोजन के बारे में बताते हुए प्रबंधक ने कहा कि ऐसे क्रियाकलाप से से न हम केवल बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं बल्कि उनके अंदर छिपी विभिन्न प्रकार की प्रतिभाएं निखारती भी हैं. ऐसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर समय का सदुपयोग की आदत भी बढ़ती है.