Raksha Bandhan 2023: पटना में छात्राओं ने राज्यपाल को बांधी राखी, रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन - Etv Bharat Bihar
Published : Aug 28, 2023, 10:32 PM IST
पटनाः रक्षाबंधन के पूर्व बेला में सोमवार को सैनिक स्कूल केशव सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में वीर सपूतों के नाम रक्षा सूत्र कार्यक्रम (Raksha sutra program in patna) का आयोजन किया गया. जहां इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति पर आधारित रक्षाबंधन विशेष कार्यक्रम के मौके पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर महामहिम राज्यपाल ने कहा कि रक्षाबन्धन भारतीय संस्कृति का वो मजबूत पर्व है, जिसे हर रिश्ते में सुरक्षा प्रदान करता है. आज हम जिस सपूत के कारण चैन से जीवन बसर करते हैं. हमें भी उन वीर सपूतों के प्रति समझना चाहिये ताकि हमसभी को सुरक्षा मिल सके. हर घर से वीर सैनिकों के लिये वहन राखी भेजकर उनका हौसला आफजाई करें. महामहिम राज्यपाल को भी छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया. इस दौरान कार्यक्रम में कई वरीय पदाधिकारि मौजूद रहे. राज्यपाल ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी.