बिहार

bihar

जदयू कार्यालय

ETV Bharat / videos

Patna News: जदयू कार्यालय के बाहर STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सीएम से मिलने पहुंचे थे - जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 4:05 PM IST

पटना: शारीरिक शिक्षा अनुदेशक उत्तीर्ण (STET) अभ्यर्थियों ने आज जदयू कार्यालय के पास जमकर नारेबाजी की. जदयू कार्यालय पहुंचे शारीरिक शिक्षा अनुदेशक अभ्यर्थी अलग अलग पोस्टर लिए हुए थे जिसमें नियुक्ति की मांग से संबंधित स्लोगन लिखा था. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 2300 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो गई है और 1400 अभ्यर्थी बचे हुए हैं. जदयू कार्यालय में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने आए थे. जनसुनवाई कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद पार्टी कार्यालय के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बाहर निकाल दिया. अभ्यर्थी पिछले काफी समय से नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जब उनकी मांग कहीं नहीं सुनी गई तो आज जदयू कार्यालय मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी से मुलाकात नहीं हुई और उन्हें रोड पर जाने के लिए कह दिया गया है. सभी अभ्यर्थी 2019 में ही एसटीईटी पास हो चुके हैं और उसी समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांग अब तक नहीं सुनी गई है और इसलिये अब सत्ताधारी दल के कार्यालय का भी चक्कर लगाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details