Anand Mohan की रिहाई पर बोले भगवान सिंह कुशवाहा- 'BJP वालों के पेट क्यों फूल रहे, वह अपराधी नहीं है'
रोहतास:पूर्व सांसदआनंद मोहन की रिहाई (Release of former MP Anand Mohan) मामले को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों में वार पलटवार का दौर शुरू है. अब जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीजेपी वालों के पेट क्यों फूल रहे हैं, आनंद मोहन अपराधी नहीं हैं. रोहतास में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बोल असंसदीय है. इस भाषा को भाजपा भी पसंद नहीं करती है. सम्राट चौधरी बीजेपी के साथ कितने दिन रहेंगे, यह भी नहीं पता, क्योंकि वो कभी किसी के साथ ज्यादा दिन नहीं रहते हैं. उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी को पहली बार विधायक बनाने का काम नीतीश कुमार ने किया था. वहीं उटपटांग बयान बाजी कर बीजेपी के बड़े नेताओं का ध्यान खींचने के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग बंद करें. उन्होंने कहा कि कुशवाहा जाति का वोट सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा को नहीं मिलने वाला है. बीजेपी समाज की पार्टी नहीं, भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी पार्टी के रूप में घर के सामने आ रही है. ऐसे में जनता भाजपा को जवाब देगी. आनंद मोहन के रिहाई की खबर सुनते ही बीजेपी के बड़े नेता उटपटांग बयान बाजी देना शुरू कर दिए हैं. राजपूत जाति के लोगों को बीजेपी को समर्थन देना बंद कर देना चाहिए और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के असली चेहरा को उजागर करना चाहिए.