Patna News: '14 साल के बाद भी झंझारपुर में नहीं बना ट्रामा सेंटर, मंत्री कॉमन हेल्थ सेंटर और ट्रॉमा सेंटर को लेकर कंफ्यूज हैं' - ETV bharat news
पटना : बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि सरकार कॉमन हेल्थ सेंटर और ट्रॉमा सेंटर में अंतर नहीं कर पा रही है. 14 साल से इसके लिए मैं प्रयासरत हूं. बीजेपी विधायक स्वास्थ्य प्रभारी मंत्री ललित यादव के बार बार जवाब पर भी संतुष्ट नहीं हुए. बाद में विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा. बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने साफ कहा कि ट्रॉमा सेंटर और कॉमन हेल्थ सेंटर को लेकर कंफ्यूज है. दरअसल मंगलवार को विधानसभा में बीजेपी के विधायक नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर में ट्रॉमा सेंटर खोलने को लेकर सवाल किये थे. नीतीश मिश्रा ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग स्वर्णिम चतुर्भुज और ईस्ट वेस्ट कोरिडोर योजना के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने राजमार्गों पर बढ़ रही दुर्घटना को देखते हुए समुचित इलाज के लिए झंझारपुर में ट्रोमा सेंटर खोलने का फैसला लिया था. प्राधिकार ने 14 साल पहले एनएच 27 पर 2009 में ट्रोमा सेंटर खोलने का फैसला हुआ था 6500000 की राशि भी दी गई थी लेकिन अब तक ट्रॉमा सेंटर नहीं खुला.
TAGGED:
Patna News