Holi 2023: पटना के दानापुर में एसएसबी जवानों ने धूमधाम से मनाई होली, देखें VIDEO - Patna News
पटनाःबिहार के पटना में होली धूमधाम से मनाई (Holi celebrate in patna) गई. दानापुर खगौल रोड स्थित एसएसबी 40वीं बटालियन के कार्यालय में जवानों और अधिकारियों ने मनाया जमकर होली मनाई. एसएसबी 40वीं वाहिनी की कमांडेंट सुवर्णा राजधान ने जवानों का और उत्साह बढ़ाया. एक तरफ होली के गीत तो दूसरी तरफ जवान उसी होली के गीतों पर झूम रहे थे. पटना 40 वीं वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णा सजवान का कहना है कि हमारे जवान अधिकतर देश सेवा में घर से बाहर ही रहते हैं, वैसे मैं उन्हें पर्व त्यौहार मनाने का मौका नहीं मिलता है. इसीलिए हम लोगों ने होली का आयोजन कैंपस में किया है ताकि लोगों को घर से दूर रहने का मलाल ना हो.